
लायंस क्लब इंटरनेशनल संयुक्त रीजन स्टाफ एवं जोन मीट व स्कूलिंग संपन्न हुई
आज दिनांक 30 जून को संयुक्त रीजन स्टाफ एवं जोन मीट व स्कूलिंग रखी गई जिसमें लायंस क्लब वसुंधरा की भागीदारी रही जिसमें रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की
मुख्य अतिथि पूर्व गवर्नर दिलीप भंडारी जी रहे कैबिनेट सेक्रेटरी नितिन सलूजा द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई जोन चेयरपर्सन नंदलाल पुरी जी एवं डॉक्टर रश्मि जीत पुरे जीने अपने अधीनस्थ सभी क्लब को वर्ष भर के कार्यों की रूपरेखा के साथ-साथ सही मार्गदर्शन किया जी ई टी कोऑर्डिनेटर राकेश पांडेजी मैं चार्टर क्लब को जोन एवं रीजन की ओर से सम्मानित करने की घोषणा की कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रचलन एवं ध्वज वंदना के साथ में हुई मंचा सीन पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ से स्वागत उद्बोधन किया गया
रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी ने बहुत ही सरल शब्दों में क्लब के सभी पदाधिकारी को साल भर के पदभार की जानकारी दी लायंस क्लब वसुंधरा से डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एवं कोषाध्यक्ष अर्चना तिवारी ने ध्वज वंदना की एवं कार्यक्रम का संचालन मिडटाउन की अध्यक्ष शेफाली सिंह जी ने किया अंत में मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं क्लब पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया लायंस ऊ वसुंधरा की ओर से अर्चना तिवारी के द्वारा अंत में स्वल्पा हार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
