लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधियों के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ देसी उत्पादक वस्तुओं के उपयोग की दिलाई शपथ

लायंस क्लब इंटरनेशनल बिलासपुर वसुंधरा ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट विजन के अंतर्गत नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया यह शिविर सरकंडा स्थित पीएम श्री सेजेस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में रखा गया जिसमें डॉक्टर संदीप तिवारी नेत्र चिकित्सक की टीम ने लगभग 100 बच्चियों का नेत्र परीक्षण किया । अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी, सचिव अर्चना तिवारी , कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा ,एमजेएफ संजना मिश्रा, गायत्री कश्यप, शोभा चाहिल, मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार ,सावित्री जायसवाल, आदि उपस्थित रहीएवं स्कूल की प्रिंसिपल गायत्री तिवारी जी ने वसुंधरा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की इसके साथ ही वसुंधरा परिवार ने देसी वस्तुओं के उत्पादक एवं उसके उपयोग पर जोर देते हुए त्योहारों में देसी वस्तुओं की खरीदी और ऑनलाइन की अपेक्षा ऑफलाइन खरीदारी पर जोर दिया और सभी को इसके लिए जागरूक किया साथी ही देसी उत्पादक वस्तुओं के उपयोग व त्यौहार में निराश्रित एवं निर्धन लोगों का सहयोग , ऑफलाइन खरीदारी की शपथदिलवाई एवं लायंस क्लब वसुंधरा परिवार के साथ मिलकर शाला की सभी बच्चों व स्टाफ के सभी लोगों को दीपावली जैसे बड़े त्यौहार में देसी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया एवं ऑनलाइन शॉपिंग की अपेक्षा शहरवासी व्यापारियों से जरूरत का सामान लेने की शपथ ली
डॉक्टर की टीम का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया और स्कूल की प्रिंसिपल गायत्री तिवारी जी का अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने शाल श्रीफल से सम्मान किया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed