लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर ने आयोजित की रोड सेफ्टी पर कार्यशाला एवं निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत वसुंधरा क्लब ने सरकंडा स्थित हाई स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें माइक्रो चेयरपर्सन वी श्रद्धा राव जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जिनका की डिस्ट्रिक्ट से प्रोजेक्ट रोड सेफ्टी है अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी ने स्कूल में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता स्लोगन लिखो प्रतियोगिता एवं ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई स्कूल की प्रिंसिपल किरण सिंह ने इसमें अपना पूरा सहयोग दिया सरकंडा स्थित न्यू मॉडर्न स्कूल में बच्चों को रोड सेफ्टी के नियमों की जानकारी दी गई क्योंकि श्रद्धा राव पैसे से एक वकील हैं इसलिए उन्होंने ट्रैफिक के नियमों की जानकारी एवं उससे होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में समझाया बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत भाग लिया और पोस्टर बनाएं जिसमें हेमलता यादव पिंकी पटेल दीपिका यादव दीपिका साहू आदर्श सोनी माशूक जायसवाल नव्या राव अमन राव आदि बच्चों ने भाग लिया एवं प्रथम द्वितीय तृतीय एवं भाग लेने वाले सभी बच्चों को अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की ओर से उपहार दिया गया लायंस क्लब वसुंधरा ने सड़क सुरक्षा पर पोस्ट छपवाकर स्कूल प्रबंधन को दिए ताकि स्कूल परिसर में सभी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक हो सके अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी सचिव अर्चना तिवारी और माइक्रो चेयरपर्सन वी श्रद्धा राव के द्वारा स्लोगन के नारे लगवाकर जागरूकता अभियान चलाया गया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed