
लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर
सेवा गतिविधि फूड फार हंगर
आज दिनांक 25 तारीख को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर चांटीडीह रामायण चौक स्थित बूढ़ी माई एवं हनुमान मंदिर के पास में भोजन कराया गया बिस्किट एवं फलों में से केला सेव का वितरण किया गया जिसमें मंदिर में आने जाने वाले लोग एवं मंदिर परिसर में गरीब निर्धन 200 लोग लाभांवित हुए
यह सेवा गतिविधि कोषाध्यक्ष सुधा परिहार जी के सहयोग से किया गया
जिसमें पूर्व अध्यक्ष सलमा बेगम जी ने इस गतिविधि को बहुत ही सुन्दर ढंग से सम्पन्न किया उन्होंने क्लब प्रोटोकॉल में गतिविधि को अपने मार्गदर्शन में अन्य सदस्यों का उचित मार्गदर्शन किया कार्यक्रम की पूर्व योजना बनाई अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी सचिव अर्चना तिवारी ने
उपस्थित सदस्य में
कोषाध्यक्ष,सुधा परिहार, पूर्व अध्यक्ष सलमा बेगम, प्रिया शर्मा, उषा मुद्लियार


