
लायंस क्लब वसुंधरा बिलासुर ने की शैक्षणिक गतिविधि
लायंस क्लब वसुंधरा ने
शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत तिलक नगर स्थित स्पेशल केयर मानसिक रोगी विद्यालय में दो बच्चों की पूरे वर्ष की फीस जमा की जिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा एवं सचिव अर्चना तिवारी को जानकारी देते हुए उनके दिशा निर्देश पर क्लब की सदस्य लायन मंजू मिश्रा जी5100/रु एवं लायन उषा मुदलियार जी ने2100/रु की सहयोग राशि स्कूल की प्रिंसिपल एवं संरक्षिका शिवानी मेम को दी गई यह शैक्षणिक गतिविधि उनकी नीड को देखते हुए की गई उपस्थित सदस्य कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, सुधा परिहार, सावित्री जायसवाल, संजना मिश्रा सीता तिवारी मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार आदि ने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्य को संपन्न कराया





