
लायंस क्लब वसुंधरा ने क्लब प्रोजेक्ट एवं परमानेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत की सेवा गतिविधि
लायंस क्लब वसुंधरा ने क्लब फाउंडर स्वर्गीय तरुणा शर्मा जी की पुण्यतिथि में क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के अंतर्गत परमानेंट प्रोजेक्ट बालिका सहयोग की भी घोषणा की और इसी के अंतर्गत सात बच्चियों को टिफिन बोतल एवं छोटी बच्चियों को खिलौने दिए गए यह गतिविधि पुराने बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पास में गरीब परिवार की बच्चियों को सहयोग के रूप में दिया गया कार्यक्रम में सहयोग अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा
उपस्थित सदस्यों में सचिव अर्चना तिवारी,कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा,सलमा बेगम ,शोभा त्रिपाठी, सावित्री जायसवाल , मंगला कदम ,सुधा परिहार, शारदा कश्यप ,मंजू तिवारी,शोभा चाहिल ,मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार ,संजना मिश्रा, गायत्री कश्यप की उपस्थिति रहीं
क्योंकि वसुंधरा क्लब का क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान है इसलिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश रहती है कि हर क्षेत्र में बालिकाओं का सम्मान व सहयोग की गतिविधि की जाए इसी बात को ध्यान में रखते हुए वसुंधरा क्लब डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट, सेवा गतिविधि एवं प्रशासनिक गतिविधि के अलावा भी निरंतर प्रयास करता है कि बालिका सम्मान व सहयोग की गतिविधि ज्यादा से ज्यादाहो
