






लायंस क्लब वसुंधरा ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट एवं क्लब प्रोजेक्ट के अंतर्गत की हंगर एवं बालिका सम्मान गतिविधि
लायंस क्लब वसुंधरा ने मोपका के आगे लगरा गांव में जाकर क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के साथ-साथ परमानेंट प्रोजेक्ट बालिका सहयोग के अंतर्गत अपनी सेवाएं दी जैसा की धार्मिक परंपरा के अनुसार गणेश उत्सव के पावन अवसर पर जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं इसी के चलते लगरा गांव में एक भागवत कथा में शामिल होने का वसुंधरा क्लब को अवसर मिला इस पवित्र दिन भागवत कथा के साथ-साथ लायंस क्लब वसुंधरा ने गांव में ग्रामीण लोगों के बीच में भोजन के पैकेट एवं लड्डू केला का प्रसाद के रूप में वितरण किया
इसके साथी बालिका सम्मान के अंतर्गत गांव की 15 से 20 बच्चियों को एकत्रित करके उपहार देकर कन्याओं का सम्मान किया दोनों ही सेवा गतिविधि में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी का सहयोग रहा इसके अलावा एमजेएफ संजना मिश्रा एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार ने अपनी उपस्थिति देखकर कार्यक्रम को सफल बनाया लायंस क्लब वसुंधरा के अन्य सदस्यों में प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस , डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी जी, मंजू तिवारी, सलमा बेगम ,मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार ,मंगला कदम, चांदनी सक्सेना, सावित्री जायसवाल, हंसा सेलारका , मंजुला शिंदे, शारदा कश्यप, साधना दुबे, रत्ना खरे, गायत्री कश्यप,शोभा चाहिल,किरण बाजपेई ,प्रीती खरे सीता तिवारी आदि सभी मेंबर समय-समय पर भोजन वितरण एवं क्लब प्रोजेक्ट के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों में अपना पूरा सहयोग देते आ रहे हैं जिससे अभी तक लायंस क्लब वसुंधरा ने क्लब प्रोजेक्ट एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट की हर माह गतिविधि करने का संकल्प को पूरा किया है




