लायंस क्लब वसुंधरा ने किया दिवाली मिलन उत्सव

लायंस क्लब वसुंधरा परिवार ने मनोरंजन हेतु दिवाली मिलन का प्रोग्राम रखा यह प्रोग्राम एमजेएफ संजना मिश्रा जी के घर पर रखा गया कार्यक्रम की योजना तैयार की अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी ने ,कार्यक्रम की शुरुआत सभी सदस्यों के स्वागत वंदन दीप प्रज्वलन एवं पुष्प वर्षा के साथ में संजना मिश्रा जी ने किया कार्यक्रम में हाउसिंग के गेम का सभी ने आनंद लिया इसके बाद दिवाली मिलन का गेम संजना मिश्रा जी की ओर से कराया गया जिसमें प्रथम गायत्री कश्यप सेकंड अर्चना तिवारी एवं साधना दुबे थर्ड सुधा परिहार एवं फोर्थ अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी रही क्लब की वरिष्ठ सदस्य चांदनी सक्सेना जी के द्वारा भी दिवाली उत्सव का गेम खिलाया गया जिसमें फर्स्ट सुधा परिहार सेकंड अर्चना तिवारी एवं थर्ड रश्मि लता मिश्रा जी रही गेम में दिवाली की शुभकामना में अनकाउंटेबल नंबरिंग एवं हाउजी के गेम को रखा गया थर्ड राउंड में हाउजी का गेम खिलाया गया जिसमें फर्स्ट सचिव अर्चना तिवारी सेकंड शोभा चाहिल थर्ड सुधा परिहारऔर फोर्थ शोभा त्रिपाठी रहीं, अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा चूड़ी मैचिंग का गेम रखा गया जिसमें प्रथम अर्चना तिवारी और किरण बाजपेई इसके अलावा सुधा परिहार ,सलमा बेगम ,शोभा चाहिल, हंसा सेलारका,मंजू तिवारी,रेखा गुल्ला , सभी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए,दिवाली मिलन गेम में संजना मिश्रा जी के द्वारा उपहार दिए गए सेकंड राउंड में चांदनी सक्सेना जी के द्वारा उपहार दिए गए और थर्ड राउंड में गायत्री कश्यप संजना मिश्रा के द्वारा गिफ्ट दिया गया दिवाली उत्सव में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा दिवाली पर्व की महत्ता के बारे में बताया गया क्लब सदस्यों में एलसीआईएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम सुजाता मिश्रा मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार सावित्री जायसवाल मंजुला शिंदे, सीता तिवारी आदि क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा ,रत्ना खरे, अंबुज पांडे, मंगला कदम, प्रीती खरे सभी ने दीपावली की शुभकामनाएं दी दिवाली मिलन कार्यक्रम का समापन गीत संगीत एवं आभार प्रदर्शन के साथ किया गया एवं अंत में स्वल्पाहारके की उचित व्यवस्था रखीगई तथा सभी सदस्यों को संजना मिश्रा जी के द्वारा दिवाली मिलन उत्सव के समापन पर रिटर्न गिफ्ट देकर सम्मान किया गया क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं क्लब सचिव अर्चना तिवारी ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु संजना मिश्रा जी का सम्मान किया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed