


लायंस क्लब वसुंधरा ने मनाया राधा अष्टमी पर्व
भाद्रपद शुक्ल अष्टमी को मनाए जाने वाले राधा अष्टमी पर्व को लायंस क्लब वसुंधरा ने बड़े ही भक्ति भाव एवं आध्यात्मिक उत्साह के साथ मनाया वसुंधरा की अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने इस अवसर पर एक कार्यक्रम के अंतर्गत सभी उपस्थित महिलाओं को श्रृंगार सामग्री भेंट की क्लब से अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी, सचिव अर्चना तिवारी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार, अणिमा मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी शोभा चाहिल, सावित्री जायसवाल, शारदा कश्यप गायत्री कश्यप,उषा मुदलियार, मंगला कदम, संजना मिश्रा, अंबुज पांडे, हंसा सेलारका, एवं समाज से विभिन्न महिलाएं शामिल हुई


