



लायंस क्लब वसुंधरा ने श्रावण मास में कराया रुद्राभिषेक
लायंस क्लब वसुंधरा ने अपने धर्म संस्कृति एवं सभ्यता को अपनाते हुए अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने स्वयं अपने घर पर सावन माह में अपने शपथ लेने के पश्चात भोलेनाथ का रुद्राभिषेक रखा जिसमें क्लब के अंतर्गत सभी सदस्यों को आमंत्रित किया एवं रुद्राभिषेक के पश्चात भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया तत्पश्चात सभी क्लब सदस्यों के बीच में गेम का भी आयोजन किया जिसमें भगवान भोलेनाथ से संबंधित गेम रखा गया और विजेताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय को अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित भी किया गया भक्ति मय हाउसि गेम में प्रथम मंजू मिश्रा द्वितीय अर्चना तिवारी एवं तीसरे स्थान पर मंजुला शिंदे रही
रुद्राभिषेक के पश्चात सभी के लिए स्वादिष्ट स्वरुचिपूर्ण दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के घर पर रखी गई भोजन केै पश्चात सभी को रिटर्न गिफ्ट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया वसुंधरा क्लब सेवा गतिविधियों के साथ-साथ अपने धर्म संस्कृति को अपनाते हुए सनातन धर्म को मानते हुए रुद्राभिषेक कराया जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डा, शोभा त्रिपाठी जी, सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार, सावित्री जायसवाल, मंजू मिश्रा, मंगला कदम ,अणिमा मिश्रा, शारदा कश्यप ,शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप ,मंजुला शिंदे, सीता तिवारी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बधाई एवं क्लब के अन्य सदस्यों में एलसीआइएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम ,क्लब फाउंडर मंजू तिवारी, मंगला देवरस, संजना मिश्रा, उषा मुद्लियार ,हंसा सेलारका, अंबुज पांडे , रत्ना खरे, चांदनी सक्सेना, प्रीती खरे, साधना दुबे,वायला सिंह , सभी ने श्रावण माह एवं रुद्राभिषेक की सभी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी



