लायंस क्लब वसुंधरा ने कराई विविध वेशभूषा प्रतियोगिता

राष्ट्र प्रथम एवं अनेकता में एकता संप्रदाय को परिभाषित करते हुए लायंस क्लब वसुंधरा ने विविध वेशभूषा प्रतियोगिता रखी जिसमें क्लब के सभी मेंबर ने विभिन्न प्रांतो की वेशभूषाओं को अपना कर इस प्रतियोगिता में शामिल हुए यह कार्यक्रम शहर के एक होटल पर क्लब सदस्यों की मनोरंजन हेतु रखा गया कार्यक्रम की रूपरेखा सचिव अर्चना तिवारी ने तैयार की जिसमें पंजाबी राजस्थानी गुजराती मुस्लिम साउथ इंडियन भारतीय नारी ,बंगाली एवं वेस्टर्न कल्चर को परिभाषित करते हुए सभी बहने सुंदर ड्रेस में शामिल हुई मंचासीन जज नियुक्त किए गए जोन चेयरपर्सन रश्मि जीत पुरे ,डॉक्टर अपर्णा मिश्रा और क्लब अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी जिन्होंने सबसे पहले सभी सदस्यों से रैंप वॉक कराया म्यूजिक की थीम पर उसके बाद सवाल जवाब के द्वारा उनका चयन किया गया अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने मनोरंजन हेतु विभिन्न संप्रदाय के गीतों का प्रदर्शन किया विविध वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम रही साधना दुबे ,द्वितीय राजस्थानी ड्रेस में कोसाध्यक्ष सुधा परिहार एवं शारदा कश्यप , तृतीय विजेता रहीं पंजाबी ड्रेस में शोभा चाहिल एवं उषा मुदलियार जिन्हें जजों के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा मंजू तिवारी, सलमा बेगम, गायत्री कश्यप, मंजुला शिंदे, हंसा सेलार का, अंबुज पांडे, रत्ना खरे ,प्रिया शर्मा सभी को सुंदर ड्रेस के लिए होस्ट शारदा कश्यप एवं मंजुला शिंदे के द्वारा सांत्वाना पुरस्कार से सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन सब की प्रतिभाओं की जानकारी देते हुए सचिव अर्चना तिवारी ने किया समय-समय पर इस तरह के प्रोग्राम लायंस क्लब वसुंधरा परिवार अपने क्लब सदस्यों के मनोरंजन के लिए आयोजित करता रहता है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *