
लायंस क्लब वसुंधरा ने एक निर्धन परिवार के बच्चे की पूरे वर्ष की फीस जमा करवाई।
लायंस क्लब वसुंधरा ने सिग्नेचर एक्टिविटी शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत जरहा भाटा ओम नगर स्थित लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल में एक गरीब बच्चे नाम उमेश बंजारे की पूरे साल की फीस जमा करवाई जिसके की पिताजी के न होने पर उसकी मां बच्चों की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पा रही थी जिसकी जानकारी हमें मिलने पर हमने वसुंधरा परिवार की ओर से इस बच्चे की पूरे साल की फीस जमा करवाई इस कार्य में लायंस क्लब वसुंधरा परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया मार्गदर्शन अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने किया पूर्व अध्यक्ष सलमा बेगम जी के द्वारा विशेष परिचय होने पर बच्चों की फीस में तीन माह का डिस्काउंट भी कराया गया उपस्थित सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष सलमा बेगम सचिव अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष सुधा परिहार एवं उषा मुद्लियार रही
