लायंस क्लब
वसुंधरा ने की गोवत्स द्वादशी पर सेवा गतिविधि
गोवत्स द्वादशी एवं पोला अमावस्या के आगमन पर लायंस क्लब वसुंधरा ने रतनपुर महामाया में पूजा अर्चना एवं दर्शन के पश्चात गौ माता की पूजा कर गोवत्स द्वादशी मनाई पोला अमावस्या पर किए जाने वाले दान के महत्व को मानते हुए उसके पूर्व आगमन पर मंदिर परिसर में गरीबों को केला एवं पारले जी बिस्कुट वितरित किए गए गौ माता को केला गुड़ एवं चारा खिलाकर गौ माता की पूजा की एवं आने वाले समय में अपने क्लब की सेवा गतिविधियों के लिए इस पवित्र दिन पर आशीर्वाद लिया
उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी, सचिव अर्चना तिवारी, विनीता मिश्रा, ,मंगला कदम ,ऊषा मुद्लियार, गायत्री कश्यप, प्रिया शर्मा ,संजना मिश्रा रहीं
