






लायंस क्लब वसुंधरा ने की बालिका सहयोग के अंतर्गत सेवा गतिविधि
लायंस क्लब इंटरनेशनल बिलासपुर वसुंधरा क्लब ने अपनी आगामी सेवा गतिविधि के अंतर्गत क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान को ध्यान में रखते हुए बालिका सहयोग गतिविधि की जिसमें इन बारिश के मौसम में सरकंडा स्थित गरीब बस्ती की बालिकाओं एवं छोटे-छोटे बच्चों को छतरी का वितरण किया कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने किया जिनके मार्गदर्शन में छतरी वितरण में सहयोग रहा सचिव अर्चना तिवारी गायत्री कश्यप अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मंजू तिवारी जी का उपस्थित सदस्यों में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार, मंजू मिश्रा ,कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, मंगला कदम ,सावित्री जायसवाल, शोभा चाहिल, मंजुला शिंदे, शारदा कश्यप, अनीमा मिश्रा,सीता तिवारी न्यू मेंबर
सेवा गतिविधियों में निरंतर वसुंधरा परिवार अपना सहयोग करता है उपस्थित सभी बच्चों को 15 छतरी दी गई



