




लायंस क्लब वसुंधरा ने जन्माष्टमी पर्व पर यादव समाज को बांटे धोती एवं गमछे
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने यादव समाज के युवा वर्ग के लोगों को 45 पीले गमछे एवं धोती का वितरण किया यादव समाज का यह वर्ग कृष्ण जन्माष्टमी ,शोभा यात्रा एवं मटकी फोड़ दहीहांडी प्रतियोगिता में बढ़ _चढ़कर हिस्सा लेता है जिन्हें प्रोत्साहित करने हेतु भेंट स्वरूप अध्यक्ष के द्वारा दिया गया कार्यक्रम की जानकारी पूर्व में सचिव अर्चना तिवारी को दी गई क्योंकि कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बच्चे बूढ़े एवं युवा वर्ग में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है अतः उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु यह पहल की गई





