



लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत माता रानी की कुटिया राजकिशोर नगर में शरद पूर्णिमा पर खीर पूरी बटवाई
कार्तिक माह शरद पूर्णिमा केअवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने माता रानी की कुटिया राजकिशोर नगर में दोपहर के भोजन के अवसर पर खीर पूरी बटवाई जिसमें सचिव अर्चना तिवारी का सहयोग अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एमजेएफ संजना मिश्रा, जिला चेयरपर्सन सुधा परिहार, प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस, गायत्री कश्यप, सीता तिवारी, सभी ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया ।एवं फलों में सभी को केला भी वितरित किया गया यहां पर टोटल 24 महिलाओं की संख्या है जिसमें से की तीन पुरुष है यह कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य एवं खुशहाली के अंतर्गत भी किया गया क्योंकि कार्तिक माह के इस शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम में वसुंधरा क्लब के द्वारा सेवाएं देना एवं उनके साथ में समय बिताना दी गई अन्य सेवाओं के अंतर्गत था क्लब के सभी सदस्यों ने गीत भजन से सभी का मनोरंजन किया एवं उनके साथ में वक्त विताकर कार्तिक पूर्णिमा के त्यौहार को मनाया गया






