


लायंस क्लब वसुंधरा ने सावन के अंतिम सोमवार को खिचड़ी के प्रसाद का वितरण करवाया
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने गरीबों को भोजन खिलाने के अंतर्गत पुराना बस स्टैंड रोड हनुमान मंदिर में खिचड़ी का प्रसाद वितरण करवाया एवं केला ,समोसे ,फूटी के पाउच पारले जी बिस्कुट और पानी बोतल का वितरण भी मंदिर परिसर में बैठे निर्धन गरीब राहगीरों ऑटो रिक्शा एवं 200 जरूरतमंद लोगों में भोजनसामग्री का वितरण किया यह कार्यक्रम सचिव अर्चना तिवारी के द्वारा अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के निर्देशानुसार किया गया जिसमें मंजू तिवारी जी ने अपना सहयोग दिया क्लब के अन्य सदस्यों में सलमा बेगम, सुधा परिहार, मंगला कदम ,मंजू मिश्रा, गायत्री कश्यप,उषा मुदलियार, शारदा कश्यप, शोभा चाहिल, संजना मिश्रा आदि सभी ने भोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री वितरण में उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया लायंस क्लब वसुंधरा ने क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान ,परमानेंट प्रोजेक्ट बालिका सहयोग के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर की गतिविधि भी हर माह करने का संकल्प लिया है



