लायंस क्लब वसुंधरा ने शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया
लायंस क्लब वसुंधरा ने
शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत तिलक नगर स्थित स्पेशल केयर मानसिक रोगी विद्यालय में शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया स्पेशल केयर स्कूल के बच्चे जो की ऑटिज्म के बच्चे हैं जो की मानसिक रूप से समझदार नहीं है इसलिए उनकी शैक्षणिक संबंधी सामग्रीभी स्पेशल रहती है स्कूल की प्रिंसिपल और वहां के स्टाफ से पूछ कर उनकी नीड को देखते हुए वसुंधरा ने अपने क्लब सदस्य मंजू मिश्रा एवं उषा मुदलियार जी के सहयोग से स्कूल को सभी बच्चों के लिए शैक्षणिक सामग्री जिसमें विभिन्न प्रकार की गेम पिक्चर बुक शामिल थी, इस विशेष कार्य के लिए लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी जी ने अपने क्लब के दोनों सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त अपनी बी बेटर की पिन से सम्मानित किया
उपस्थित सदस्यों में सुधा परिहार सावित्री जायसवाल कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा एमजेएफ संजना मिश्रा,मंजू मिश्रा,उषा मुदलियार,सीता तिवारी उपस्थिति रही

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *