लायंस क्लब वसुंधरा ने स्पेशल केयर सेंटर मैं दिया डोनेशन

लायंस क्लब वसुंधरा परिवार ने मानवता सेवा के अंतर्गत स्पेशल केयर सेंटर मानसिक रोगी बच्चों के विद्यालय में एक बच्चे की पूरी फीस और उसके स्कूल का खर्च पूरे साल का जमा किया यह गतिविधि हम जब 15 तारीख को स्कूल के बच्चों और वहां की शिक्षिकाओं से मिलने गए तब हमें एक बच्चे की आर्थिक स्थिति के बारे में पता चला की जन्म के 3 साल के बाद जब उसे ऑटिज्म नाम की एक मानसिक विकलांगता बीमारी होती है का घर वालों को पता चला तो उस बच्चे और उसकी मां को परिवार वालों ने घर से बेदखल कर दिया और आज उसकी मां एक शॉपिंग मॉल में शॉप में काम करती है और बच्चे को स्कूल में एडमिशन दिया गया है अभी बच्चे को बहुत ही केयर की जरूरत है और जब उसकी दयनीय स्थिति को लायंस क्लब वसुंधरा परिवार ने देखा तो मानवता सेवा के चलते मदद के लिए हमने हाथ बढ़ाया और बच्चे की पूरे साल की फीस 5100 मंजू मिश्रा जी के द्वारा और ₹2100 उषा मुद्लियार जी के द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी मैंम को जमा किया गया कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने इस कार्य के लिए सदस्यों को बधाई दे हमारे इस कार्यक्रम में क्लब के जोन चेयरपर्सन नंदलाल पुरी जी भी उपस्थित थे जिन्होंने सभी बच्चों को उपहार दिया अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन किया सचिव अर्चना तिवारी ने स्पेशल केयर सेंटर में दिवाली के अवसर पर 3 दिन तक बच्चों के द्वारा हाथ से बनाई हुई टीचरों की मदद से चीजों की भी एग्जीबिशन लगाई गई थी जिसमें वसुंधरा परिवार ने अपनी ओर से एग्जीबिशन में भरपूर खरीदारी करके सेंटर को अतिरिक्त सेवाएं दी उपस्थित सदस्यों में सचिवअर्चना तिवारी ,सलमा बेगम,MJF संजना मिश्रा , मंगला कदम , विनीता मिश्रा, गायत्री कश्यप, रहीं सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु उनसे मिलकर वसुंधरा परिवार ने टाफी के पैकेट दिए और सेंटर
की प्राचार्य शिवानी मेम व सभी टीचरों और बच्चों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *