


लायंस क्लब वसुंधरा ने सनातन धर्म की मान्यता को मानते हुए श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के सालगिरह को धार्मिक रूप से मनाया
आज 22 तारीख को अयोध्या में श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण हुए इस अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा की बहने एवं विभिन्न धर्म समुदाय की बहनों ने मिलकर संगीत मय सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ रखा जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी संप्रदाय के लोगों ने समाजसेवी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए इस तरह के धार्मिक प्रोग्राम करने पर सराहना की उपस्थित सदस्यों में सचिव अर्चना तिवारी, एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा ,मंजू मिश्रा ,उषा मुदलियार , विनीता मिश्रा, साधना दुबे एवं सभी संप्रदाय के सदस्य ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया सचिव अर्चना तिवारी की ओर से सभी को कार्यक्रम में भाग लेने वाली बहनों को प्रसाद वितरण के साथ-साथ सुहाग की सामग्री वितरित की गई अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी, कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ,चांदनी सक्सेना ,सलमा बेगम, सुजाता मिश्रा, विनीता मिश्रा, मंजू तिवारी, मंजुला शिंदे, शारदा कश्यप, गायत्री कश्यप, शोभा चाहिल, वायला सिंह, प्रिया शर्मा, मंगला कदम , रत्ना खरे, अंबुज पांडे, सभी ने श्री रामचंद्र जी की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सभी को बधाइयां दीहर्षोल्लास के साथ में श्री राम जन्मोत्सव की प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम मनाया गया


