

लायंस क्लब वसुंधरा ने की बीओडी मीटिंग एवं सामान्य सभा
आज दिनांक को शहर के एक होटल में सामान्य सभा एवं क्लब की बीओडी मीटिंग रखी जिसमें अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने आने वाली सेवा गतिविधियों में क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के बारे में जानकारी दी एवं गवर्नर विजिट पर प्रकाश डाला तथा सभी को उचित निर्देश दिए की प्रोटोकॉल के अनुसार हमें क्लब के नियमों का पालन करना है सचिव अर्चना तिवारी ने आगामी सेवा गतिविधियों की जानकारी देते हुए गवर्नर विजिट की पूरी प्लानिंग क्लब के मेंबरों के सामने रखें जिसमें एलसीआईएफ में डोनेशन देने के लिए क्लब मेंबरों के बीच में चर्चा विमर्श की गई और जिन मेंबरों की फीस बची हुई है इस सत्र की उनसे सत्र में फीस जमा करने के निर्देश दिए थर्ड कैबिनेट में उपस्थित होने के लिए सभी मेंबरों को जानकारी दी गई कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने कोर्स की जानकारी देते हुए क्लब के शुल्क के बारे में जानकारी दें उपस्थित बहनों में सलमा बेगम ,प्रिया शर्मा, उषा मुद्गलियार रत्ना खरे हंसा सेलारका मंजू तिवारी शोभा चाहिल शारदा कश्यप मंजुला शिंदे गायत्री कश्यप उषा मुदलियार रहीं

