





लायंस क्लब वसुंधरा ने श्रावण मास में मेहंदी एवं गीत संगीत प्रतियोगिता रखी
लायंस क्लब वसुंधरा ने सावन महोत्सव मनाते हुए सभी क्लब सदस्यों के मनोरंजन के लिए गीत संगीत एवं मेहंदी प्रतियोगिता रखी जिसमें क्लब के सभी मेंबरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गीत संगीत के अंतर्गत सावन की गीत कविता एवं कजरी गीतों का बहुत ही सुंदर ढंग से सभी ने प्रस्तुतीकरण किया जिसमें प्रथम उषा मुदलियार जी द्वितीय पूर्व अध्यक्ष डॉ शोभा त्रिपाठी जी, आज तिथि है सावित्री जयसवाल जी विजेता हुई
इसके अलावा मेहंदी लिखो प्रतियोगिता में प्रथम सचिव अर्चना तिवारी एवं एलसीआइएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम जी, द्वितीय डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार जी एवं मंजुला शिंदे
इसके अलावा गायत्री कश्यप, शारदा कश्यप, शोभा चाहिल हंसा सेलारका, उषा मुदलियार, मंजू तिवारी, सभी विजेताओं को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की ओर से दिया गया क्लब सदस्यों में सुजाता मिश्रा, हंसा, सावित्री जायसवाल, चांदनी सक्सेना, संजना मिश्रा, साधना दुबे सभी ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता में शामिल सदस्यों का उत्साहवर्धन किया मंगला देवरस, रत्ना खरे , मंजू मिश्रा,मंगला कदम ,अंबुज पांडे,प्रीती खरे वायला सिंह आदि सभी सदस्यों ने सावन महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
लायंस क्लब वसुंधरा समय-समय पर सांस्कृतिक प्रोग्राम की झलकियां अपने मेंबरों के बीच में करती रहती है ताकि सेवा गतिविधियों के साथ-साथ सभी सदस्यों का मनोरंजन भी होता रहे कार्यक्रम की आयोजक एमजेएफ अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी, संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया एवं कार्यक्रम की व्यवस्था कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा जी ने की




