




लायंस क्लब वसुंधरा ने किया ध्वजारोहण
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 79 वर्षगांठ पर लायंस क्लब वसुंधरा ने लायंस भवन सीएमडी चौक में ध्वजारोहण किया जिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा सचिव अर्चना तिवारी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी, चांदनी सक्सेना, संजना मिश्रा, सीता तिवारी एवं बिलासपुर लायंस परिवार क्लब से सभी पदाधिकारी शामिल हुए ध्वजारोहण पश्चात सभी ने सीएमडी चौक स्थित है शहीदों को श्रद्धांजलि दी रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार जी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप भंडारी जी प्रीतपाल बाली जी अरविंद दीक्षित, आर सी देवेंद्र अग्रवाल संतोष पांडे डिस्ट्रिक्ट से आशीष अग्रवाल जी निशेष वर्मा विष्णु गुप्ता जोन चेयर पर्सन श्वेता शास्त्री आदि उपस्थित रहे




