







लायंस क्लब वसुंधरा जबलपुर में हुई सम्मानित
डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस 2024/ 25 जो की 13 /14 अप्रैल को जबलपुर में आयोजित की गई है जिसमें लायंस क्लब वसुंधरा को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एमजेएफ सुधीर जैन सर के हाथों कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया वसुंधरा की अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी को 3 स्टार क्लब प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, सचिव अर्चना तिवारी को सर्वश्रेष्ठ सचिव एवं सेवा गतिविधियों के लिए सम्मानित किया, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा जी को सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अवार्ड से सम्मानित किया गया, एमजेएफ लायन संजना मिश्रा को एमजेएफ का अवार्ड दिया गया ,कोषाध्यक्ष सुधा परिहार को श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष अवार्ड , वसुंधरा को क्लब एक्सटेंशन,आउटस्टैंडिंग स्क्रेप बुक एवं फोटो एल्बम सर्विस एक्टिविटी कैंसर अवेयरनेस आई चेक अप कैंप, स्वास्थ्य शिविर, क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन,सिग्नेचर एक्टिविटी पीस पोस्ट कंटेंट्स, 15 शिक्षकों का सम्मान सेवा गतिविधि, 350 वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण, 4450 भूखे को भोजन खिलाना फूड फॉर हंगर सेवा एवं ब्लड डोनेशन हेतु क्लब सचिव अर्चना तिवारी को सर्वश्रेष्ठ रक्त वीरांगना अवार्ड से सम्मानित किया गया बैनर प्रेजेंटेशन एवं शानदार ड्रेस कोड हेतु सर्टिफिकेट जिसमें विनीता मिश्रा, मंजू मिश्रा , मंगला कदम, उषा मुद्लियार, आदि लायन बहनों ने अपना सहयोग दिया
लायंस क्लब वसुंधरा की सेवाओं की सराहना करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर जैन एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सत्येंद्र शर्मा जी ने उज्जवल भविष्य की कामना की विशेष रूप से पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप भंडारी जी, डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग सेक्रेटरी नितिन सलूजा जी , फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अग्रवाल जी ,सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रिपू दमन पुसरी जी,लायन भरत अग्रहरि जी एवं लायन पवन मलिक जी विशेष रूप से उपस्थित रहे
लायंस क्लब वसुंधरा आप सभी का आभार व्यक्त करती हैं



