

लायंस क्लब वसुंधरा ने किया मात्र शक्तियों का सम्मान
महिला दिवस के अवसर पर लांयस क्लब वसुंधरा ने एक सम्मान समारोह रखा जिसमें लायंस के पदाधिकारी के साथ-साथ विभिन्न संगठनों की ऐसी हस्तियां को आमंत्रित किया जो कहीं ना कहीं प्रतिभाशाली है यह कार्यक्रम शहर के एक होटल में रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने की एवं मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी थी कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया एवं उनका सहयोग कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने किया सर्वप्रथम अध्यक्ष के द्वारा सभी मातृ शक्तियों का अभिवादन किया गया एवं उन्होंने अपनी स्वरचित कविता के द्वारा सभी को महिला दिवस की बधाई दी ब्राह्मण समाज से मीनू दुबे एवं सरकंडा क्षेत्र से पार्षद रेखा पांडे कुटुंब न्यायालय महिला विकास समिति की प्रमुख अलका शर्मा पत्रकारिता विभाग से शीला पाठक तारिणी शर्मा सभी को स्मृति चिन्ह देकर उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया
क्लब के सदस्यों में सलमा बेगम मंजू मिश्रा, रत्ना खरे ,उषा मुदलियार ,विनीता मिश्रा, गायत्री कश्यप, हंसा सेलारका ,मंजू तिवारी, साधना दुबे, अंबुज पांडे सभी को सचिव अर्चना तिवारी के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया डॉ रश्मि लता मिश्रा, जी शारदा कश्यप, शोभा चाहिल, मंजुला शिंदे, संजना मिश्रा, सुजाता मिश्रा, प्रिया शर्मा, वायला सिंह, अणिमा मिश्रा, चांदनी सक्सेना मंगला कदम सभी ने मात्र शक्तियों को महिला दिवस की ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने महिला दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर प्रकाश डाला डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अर्चना तिवारी ने महिलाओं के सम्मान में प्रकाश डाला और भी क्लब की सभी बहनों ने अपने विचार व्यक्त किया स्वल्पाहारके साथ कार्यक्रम बहुत ही खुशनुमा वातावरण में संपन्न हुआ महिला दिवस किसी एक दिन का त्यौहार नहीं है हर मातृशक्ति अपने आप में स्वयं सम्मान की पात्र है सम्मान सिर्फ एक प्रक्रिया है मंच में लाने की ऐसी सभी मातृ शक्तियों को लायंस क्लब वसुंधरा दिल से नमन करता है


