











लायंस क्लब वसुंधरा ने रतनपुर महामाया दर्शन, भंडारा, एवं बालिका सम्मान किया
नवरात्रि के पावन पर्व पर पंचमी के दिन लायंस क्लब वसुंधरा ने अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की अध्यक्षता में रतनपुर महामाया मां के दर्शन का प्रोग्राम बनाया जिसमें सचिव अर्चना तिवारी संजना मिश्रा, उषा मुदलियार,गायत्री कश्यप, सीता तिवारी,किरण बाजपेई एवं अन्य बहने शामिल हुई सर्वप्रथम लायंस क्लब वसुंधरा के सभी सदस्यों ने माता महामाया के दर्शन एवं ज्योति कलश के दर्शन पूजा अर्चना किया तत्पश्चात महामाया परिसर में निःशुल्क भोजनालय में प्रतिदिन₹20 थाली के हिसाब से गरीबों को भोजन कराया जाता है वहां पर 108 थाली के हिसाब से 2160 रुपए जमा करके विशाल भंडारे में वसुंधरा क्लब की ओर से अन्न दान किया कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया भंडारे में सहयोग किया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी, किरण बाजपेई, मंजुला शिंदे ,शारदा कश्यप, मंजू मिश्रा, साधना दुबे ,सावित्री जायसवाल, गायत्री कश्यप सभी के सहयोग से यह सेवा कार्य संपन्न हुआ इसके साथ ही साथ सभी सदस्यों ने भंडारे में भोग प्रसाद ग्रहण किया जिसके लिए संस्था को₹20 थाली के हिसाब से दान स्वरूप राशि दी गई क्योंकि नवरात्रि पर्व में कन्या पूजन का विशेष महत्व है इसलिए पंचमी तिथि को ध्यान में रखते हुए बालिका सम्मान की गतिविधि की गई जिसमें 21 बालिकाओं को एमजेएफ संजना मिश्रा एवं उषा मुदलियार के सहयोगसे सभी बच्चियों को शिक्षण सामग्री पेन पेंसिल कंपास बॉक्स नोटबुक आदि वितरित की गई यह सभी सामग्री ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को दी गई क्योंकि लायंस वसुंधरा का क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान के साथ-साथ डिस्टिक प्रोजेक्ट बालिका सहयोग भी है जिसके अंतर्गत समय-समय पर वसुंधरा क्लब के द्वारा बालिकाओं का हर तरह से सहयोग किया जाता है
लायंस क्लब वसुंधरा ने सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी










