

लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधियों के साथ-साथ क्लब फाउंडर स्वर्गीय तरुणा शर्मा जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा रखी
लायंस क्लब वसुंधरा ने अपने क्लब की वरिष्ठ सदस्य की पुण्य स्मृति में लायंस भवन में एक श्रद्धांजलि सभा रखी जिसमें बिलासपुर लायंस परिवार के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए
वसुंधरा क्लब की अध्यक्ष डॉ रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी क्लब फाउंडर मंजू तिवारी के सहयोग से लायन तरुणा शर्मा जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिसमें ला,आशीष अग्रवाल नितिन सलूजा विष्णु गुप्ता व क्लब सदस्यों में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी एलसीआइएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम ,डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार, मंगला कदम, मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार ,एमजेएफ संजना मिश्रा, शारदा कश्यप, गायत्री कश्यप,शोभा चाहिल, अन्य क्लब के सदस्यों में जोन चेयरपर्सनश्वेता शास्त्री, अरविंद दीक्षित वीणा अग्रवाल, शक्ति क्लब से अरविंद वर्मा एवं शर्मा परिवार के सदस्यों के बीच सभी ने विनम्र श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर क्लब प्रोजेक्ट के अंतर्गत बालिका सम्मान के तहत बालिका सहयोग गतिविधि की जिसमें 7 बच्चों को टिफिन और बाटल दिए गए
एवं क्लब ने उनकी स्मृति में गरीबों के बीच में हंगर का प्रोग्राम भी रखा जिसके अंतर्गत खिचड़ी केला एवं पारले जी बिस्कुट पानी पाउच का वितरण किया गया
क्लब के सभी सदस्यों ने उनकी याद में अपने अनुभव साझा किया और सेवा गतिविधियों के साथ-साथ क्लब को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का आश्वासन दिया निरंतर सेवा कार्य में अग्रणी वसुंधरा क्लब ने अपने क्लब प्रोजेक्ट “बालिका सम्मान” के साथ-साथ परमानेंट प्रोजेक्ट “बालिका सहयोग “की भी घोषणा की


