








लायंस क्लब वसुंधरा ने बनाया हिंदी दिवस उत्सव
20/9/25 को हिंदी के प्रचार प्रसार में अपने योगदान की भूमिका का निर्वहन करते हुए लायंस क्लब वसुंधरा ने इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन किया आयोजक एमजे एफ डॉ रश्मिलता मिश्रा,और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉ शोभा त्रिपाठी रहीं,जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर विनय पाठक अध्यक्षता डॉ बृजेश सिंह की थी विशिष्ट अतिथि थे डॉक्टर गिरधारी लाल शर्मा शशि सुरेंद्र दुबे, पूर्व गवर्नर पीएमजेएफ दिलीप भंडारीजी,पू गवर्नर प्रीत पाल बाली, सुनील दत्त मिश्रा, रीजन चेयरपर्सन बुलुस महेश कुमार।
आमंत्रित स्वरों में अपनी उपस्थिति थी सुषमा पाठक ,संगीता बनाफर, मनीषा भट्ट, धनेश्वरी, रेनू बाजपेई,
विजय तिवारी, अमृतलाल पाठक, अशर्फीलाल सोनी, राजेश सोनार, ओम प्रकाश भट्ट बाल मुकुंद श्रीवास थे। जिन्होंने हिंदी साहित्य एवं मातृभाषा हिंदी पर प्रकाश डाला और अपने विचार व्यक्त किया
इनके उपस्थिति रही रीजन एवं क्लब सचिव अर्चना तिवारी माइक्रो चेयरपर्सन शेफाली सिंह,गायत्री कश्यप,शोभा चाहिल,हंसा सेलारका,संजना मिश्रा,मीनू दुबे,चांदनी सक्सेना, ला।अनीता दीवान
सीता तिवारी,अरविंद वर्मा, रमण,ला निशेष वर्मा,वामन चंद्र,मंजूला शिंदे
सभी ने हिंदी दिवस की एवं हिंदी दिवस के समापन समारोह की ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी









