
लायंस क्लब वसुंधरा ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सेवा गतिविधि के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने बेमानगोई रोड पर सेमरताल ग्रामीण क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें आयुर्वैदिक डॉक्टर अपर्णा मिश्रा एवं औषधालय में कार्यरत डॉक्टरों की टीम के सहयोग से बीपी ,शुगर एवं हेल्थ चेकअप किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों एवं चिकित्सालय में काम करने वाले कर्मचारी सभी का हेल्थ चेकअप किया गया जिसमें 100 लोग लाभान्वित हुए चिकित्सालय से सभी जरूरतमंद लोगों को आयुर्वेदिक दवाईयां भी वितरित की गई उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी, सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, रश्मि लता मिश्रा, संजना मिश्रा, सलमा बेगम, मंगला कदम , हंसा सेलारका गायत्री कश्यप, प्रिया शर्मा
रहीं
क्लब की ओर से आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयुर्वेदिक पौधों के साथ-साथ जिसमें तुलसी एलोवेरा शतावरी ब्राह्मी और और पितृ पक्ष को ध्यान में रखते हुए पितरों के नाम का एवं मां के नाम का एक पौधे के अभियान के तहत छायादार वृक्षों में 10 आम के पौधे पर्यावरण के अंतर्गत क्लब की ओर से चिकित्सालय को भेंट किए गए ताकि भविष्य में गांव एवं आसपास के क्षेत्र इनसे लाभान्वित हो सके



