

लायंस क्लब वसुंधरा ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने विशाल भंडारे का आयोजन किया यह कार्यक्रम तेलीपारा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं एवं आने जाने वाले 500 से अधिक लोगों को खिचड़ी और चटनी का प्रसाद वितरण किया गया भूखे को भोजन और व्यर्थ न जाए अन्न का कण यही है राष्ट्र प्रथम का प्रण यही संदेश देते हुए समय-समय पर वसुंधरा भोजन वितरण का प्रोग्राम करते आती है इस कार्यक्रम में क्लब की सदस्य गायत्री कश्यप का पूरी तरह से सहयोग रहा अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी, सचिव अर्चना तिवारी, एवं उषा मुदलियार ने अपने मार्गदर्शन में सभी को खिचड़ी का प्रसाद बटवाया कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन नंदलाल पुरी जी भी उपस्थित रहे कोषाध्यक्ष सुधा परिहार के साथ-साथ क्लब के अन्य सदस्यों में चांदनी सक्सेना, सलमा बेगम, मंगला कदम, एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, शोभा चाहिल ,मंजू मिश्रा, विनीता मिश्रा, मंजू तिवारी, एमजेएफ संजना मिश्रा ,सुजाता मिश्रा ,रत्ना खरे, साधना दुबे, वायला सिंह, शारदा कश्यप, हंसा सेलारका, अंबुज पांडे, मंजुला शिंदे, प्रिया शर्मा आदि सभी मेंबर समय-समय पर भोजन वितरण सेवा गतिविधि में अपना पर्याप्त सहयोग देते हैं


