






लायंस क्लब वसुंधरा ने पितृ पक्ष के अवसर पर राम रसोई के साथ मिलकर सात दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया
लायंस क्लब वसुंधरा ने अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की अध्यक्षता मेंअपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर के अंतर्गत पितृपक्ष के अवसर पर आज मातृ नवमी की तिथि पर गरीबों को भोजन वितरण कराया यह कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड राम रसोई के साथ मिलकर रखा गया जिसमें विशेष सहयोग लायन मंजू मिश्रा एवं लायन मंगला देवरस जी का रहा जिन्होंने अपने पितरों की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गरीबों को भोजन करवाया जिसमें लगभग 200 लोग भोजन प्राप्त किये सामान्य दिनों में यहां पर ₹10 थाली के हिसाब से गरीबों को भोजन दिया जाता है पर पितृपक्ष दान का पुण्य अवसर है इसलिए निशुल्क भोजन कराया गया क्लब की सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा,संजना मिश्रा, सावित्री जायसवाल उषा मुदलियार ने उपस्थित होकर भोजन वितरण में मदद की वसुंधरा परिवार ने मातृ नवमी से पितृमोक्ष अमावस्या तक प्रतिदिन क्लब की पदाधिकारी के प्रतिदिन सहयोग से निरंतर विशाल भंडारे का यह कार्यक्रम रखा जो की दिनांक 15 तारीख से प्रारंभ होकर दिनांक 21 तारीख तक रहेगा






