
लायंस क्लब वसुंधरा ने कैंसर जागरूकता अभियान चलाया मातृ नवमी पर किया फलों का वितरण
चाइल्डहुड कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने ग्राम पोंसरा के शासकीय स्कूल में बच्चों को पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए विटामिन, न्यूट्रिशियन एवं हरी सब्जियां उचित खान-पान की जानकारी देते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले फलों की भी जानकारी दी और साथ ही पौष्टिक आहार के अंतर्गत पोषक तत्वों का सेवन करने के लिए बच्चों को जागरूक किया दैनिक दिनचर्या में बच्चे किन पोष्टिक फलों एवं सब्जियों का सेवन कर सकते हैं इसके लिए उन्हें जागरूक किया गया ताकि वह बड़ी से बड़ी बीमारियों से अपना बचाव कर सकें कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में सामान्यता बच्चे जागरुक नहीं होते हैं और यह कोई भयंकर बीमारी नहीं है इसके लिए बच्चों को बताया गया और स्वयं को पोषण तत्वों से अवगत कराया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी ने की जिसमें सभी 500 बच्चों को केला और पारले जी बिस्किट वितरित किया जिसमें सचिव अर्चना तिवारी ,कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ,और सलमा बेगम का विशेष सहयोग रहा डॉ अपर्णा मिश्रा एवं उनकी टीम ने अपना सहयोग किया उपस्थित सदस्यों में एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा, मंगला कदम ,हंसा सेलारका, गायत्री कश्यप, प्रिया शर्मा रहीं
