लायंस क्लब वसुंधरा ने किया दिवाली मिलन समारोह
लायंस क्लब वसुंधरा परिवार ने दीपावली मिलन प्रोग्राम रखा
यह प्रोग्राम कोषाध्यक्ष सुधा परिहार जी के घर पर रखा गया सभी बहने सुंदर आकर्षक परिधान में उपस्थित हुई कार्यक्रम का प्रारंभ दीपोत्सव पर्व मनाते हुए दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने सभी बहनों से दीपावली उत्सव मनाने के अपने स्वयं के अनुभव को सभी बहनों के सामने रखा मनोरंजन के लिए हाउजी एवं विभिन्न प्रकार के गेम रखे गए कार्यक्रम की शुरुआत समय पर हो सके इसलिए पंक्चुअलिटी रखी गई जिसमें सचिव अर्चना तिवारी शोभा चाहिल और मंजू मिश्रा विजेता रहीं हाउजी के गेम के साथ-साथ आकर्षक गेम रखा गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं में उपहार दिए गए अध्यक्ष की ओर से बेस्ट ड्रेस का चयन किया गया जिसमें प्रथम सचिव अर्चना तिवारी, द्वितीय मंगला कदम एवं तृतीय चांदनी सक्सेना जी को दिया गया उपस्थित बहनों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी, सचिव अर्चना तिवारी ,चांदनी सक्सेना, मंगला कदम ,मंजू मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, अंबुज पांडे, उषा मुदलियार , रत्ना खरे, मंजुला शिंदे,प्रिया शर्मा, शारदा कश्यप रहीं कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को सुधा परिहार जी की तरफ से आकर्षक उपहार दिए गए कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए शानदार भोजन की भी व्यवस्था रखी गई अंत में सभी बहनों का और कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया चांदनी सक्सेना जी ने सभी को अंत में कार्यक्रम संयोजक सुधा परिहार के द्वारा रिटर्न गिफ्ट दीपावली के अवसर पर सा सम्मान दिए गए।
एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, विनीता मिश्रा, अणिमा मिश्रा मंजू तिवारी, सलमा बेगम, साधना दुबे,वायला सिंह ,सुजाता मिश्रा ने दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी कार्यक्रम बहुत ही हर्ष उल्लास और सोहादृ पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed