
लायंस क्लब वसुंधरा ने नवरात्रि पर कराया कन्या भोजन
नवरात्रि के पावन पर्व पर लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर परिवार ने ज्ञानदीप स्पर्श कन्या नेत्रहीन विद्यालय मैं सेवा सप्ताह के अंतर्गत कन्या भोज कराया कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ,एवं सचिव अर्चना तिवारी ने किया इस सेवा गतिविधि में सचिव अर्चना तिवारी, सलमा बेगम,मंजू मिश्रा, उषा मुद्लियार ,गायत्री कश्यप, कोषाध्यक्ष सुधा परिहार का सहयोग रहा क्योंकि नेत्रहीन विद्यालय यहां पर रहने वाली कन्याएं अपनी इच्छा और पसंद की चीजों से अनभिज्ञ रहती हैं इसलिए उनकी पसंद की चीजों की जानकारी लेकर उन्हें वितरित किया गया जिसमें समोसे मिठाई चॉकलेट बिस्किट नमकीन, खजूर जो सामान्यत कन्याओं को पसंद होता है वह वितरित किया गया लायंस क्लब वसुंधरा का उद्देश्य ऐसी बच्चियों को सेवाएं देना जो अपनी इच्छाओं को हम समाजसेवी संस्थाओं के सामने रख सके ज्ञानदीप स्पर्श कन्या शाला में 70 के लगभग बच्चियों और स्टाफ और ऑटो चालक और वहां पर काम करने वाले कर्मचारी को मिलाकर 100 लोगों को सेवाएं दी गई उपस्थित सदस्यों में चांदनी सक्सेना ,शोभा चाहिल, सुजाता मिश्रा, हंसा सेलारका रही जिन्होंने सभी कन्याओं को भोजन वितरण में मदद की एवं आने वाले समय में लायंस क्लब वसुंधरा ने उनसे मिलकर उनकी आवश्यकताओं की चीजों को पूरा करने का आश्वासन दिया

