लायंस क्लब वसुंधरा का राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सौजन्य से ग्राम लोखंडी मैं राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता एवं दहीहांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया यह कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सहसचिव संजना मिश्रा जी के सहयोग से संपन्न हुआ प्रतियोगिता को तीन वर्गों में रखा गया जिसमें ग्रुप ए में 1 से 5 वर्ष तक के बच्चे ग्रुप बी में 15 साल तक के बच्चे और ग्रुप सी में 18 साल से बंधन नहीं इस तरह से सभी ग्रुप में विजेताओं को सम्मानित किया और जिसमेंब्राह्मण समाज संगठन एवं वसुंधरा परिवार के सदस्यों ने भाग लिया इस ग्रुप से राधा कृष्ण प्रतियोगिता में अर्चना तिवारी एवं साधना दुबे विनर रही इसी तरह दहीहांडी प्रतियोगिता और मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी ब्राह्मण समाज के संयोजन से क्लब के बीच में रखी गई जिसमें सचिव अर्चना तिवारी ने मटकी फोड़ कर जीत हासिल की मुख्य अतिथि कान्यकुब्ज ब्राह्मण संगठन से किरण बाजपेईएवं समाज सेविका शीला लाट एवं वरिष्ठ सदस्यों को रखा गया कार्यक्रम की आयोजक रश्मि लता मिश्रा जी ने कार्यक्रम का संचालन किया उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से बच्चों में अपनी सभ्यता और संस्कृति के प्रति प्रेम बढ़ता है उपस्थित सदस्यों में शारदा कश्यप अर्चना तिवारी संजना मिश्रा सीता तिवारी साधना दुबे किरण बाजपेई कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा एवं समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए आयोजन करता की टीम में रश्मि लता मिश्रा जी एवं संजना मिश्रा जी के द्वारा सभी विजेताओं को प्रथम 1100 रुपये द्वितीय 701 रुपए और तृतीय 501 रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में अर्चना तिवारी को उपहार देकर सम्मानित किया गया उपस्थित सभी सदस्यों के लिए मनोरंजन गेम भी रखे गए कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए दोपहर के भोजन की उत्तम व्यवस्था भी रखी गई क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार, सुजाता मिश्रा, उषा मुदलियार,अंबुज पांडे , रत्ना खरे ,शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप, मंगला कदम, सावित्री जैसवाल, मंजू तिवारी, मंगला देवरस ,मंजुला शिंदे, मंजू मिश्रा, सलमा बेगम, हंसा सेलार का, वायला सिंह, प्रीती खरे, सभी ने कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए संजना मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed