





लायंस क्लब वसुंधरा ने किया अध्यक्षीय सम्मान के अंतर्गत सेवा गतिविधि
लायंस क्लब वसुंधरा ने मानवता सेवा के अंतर्गत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथग्रहण के पश्चात अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा अध्यक्षीय सम्मान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें क्लब वसुंधरा के मोमेंटो से क्लब के सभी सदस्यों के आगामी सेवा गतिविधियों में सहयोग हेतु एवं आत्मीय सम्मान हेतु मोमेंटो से सम्मानित किया गया जिसमें सचिव अर्चना तिवारी एवं कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा जी ने अपना पूरा सहयोग किया
सम्मान की कड़ी में क्लब से आए विभिन्न पदाधिकारी भी शामिल हुए एवं पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शोभा त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार ,चांदनी सक्सेना, संजना मिश्रा,मंगला देवरस सलमा बेगम, मंजू तिवारी ,मंजुला शिंदे, मंगला कदम ,शारदा कश्यप , शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, सीता तिवारी, प्रीती खरे ,किरण बाजपेई , हंसा सेलारका ,उषा मुद्लियार, मंजू मिश्रा ,अंबुज पांडे, रत्ना खरे,वायला सिंह, आदि सम्मानीय क्लब सदस्यों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया




