





लायंस क्लब वसुंधरा ने की नवरात्रि पर सुहागिन पूजा
लायंस क्लब वसुंधरा ने नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन अन्य संगठन के साथ मिलकर अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के नेतृत्व में सुहागिन पूजा का कार्यक्रम रखा जिसमें सभी महिलाओं को स्वल्पाहार वसुंधरा क्लब की ओर से कराया गया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा सचिव अर्चना तिवारी एनिमा मिश्रा एवं ब्राह्मण समाज से 35 महिलाएं शामिल हुई सभी को अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं क्लब सदस्य मंजुला शिंदे के सहयोग से नाश्ते के पैकेट एवं फलों का वितरण किया गया
9 दिन नवरात्रि में विभिन्न सेवाएं जैसे सुहागिन पूजा कन्या पूजन कन्या भोज इन सब का बहुत महत्व होता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अपने धर्म और संस्कृति का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम में लायंस क्लब वसुंधरा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सहभागिता दी




