



लायंस क्लब वसुंधरा ने किया वृक्षारोपण
लायंस क्लब वसुंधरा ने पर्यावरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम लोखंडी में पौधारोपण का प्रोग्राम रखा जिसमें आम, बरगद, पीपल, अपराजिता, पारिजात एवं शमी पत्र के पौधे रोपित किए गए लोखंडी में सामाजिक कार्यक्रम हेतु आर्शीवाद भवन जहां पर आसपास के प्रांगण में छायादार ,फलदार, फूलदार वृक्षों की बहुत आवश्यकता थी क्योंकि यहां पर अक्सर सामाजिक प्रोग्राम होते रहते हैं इन्हीं की जरूरत को देखते हुए ज्ञात होने पर लायंस क्लब वसुंधरा के पदाधिकारी ने यहां पर वृक्षारोपण किया। जिससे कि मुख्यमंत्री की हरि हरि योजना से भी सेवाभावी संस्थाएं जुड़ी रहे उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता (चंद्रप्रभा/)मिश्रा उपाध्यक्ष सुधा परिहार रही एवं प्रिया शर्मा
क्लब के अन्य सदस्यों में मंजू तिवारी, शोभा त्रिपाठी ,सलमा बेगम ,चांदनी सक्सेना, मंगला कदम , हंसा सेलारका, मंगला देवरस, सुजाता मिश्रा, शोभा चाहिल, अंबुज पांडे, गायत्री कश्यप, शारदा कश्यप, मंजू मिश्रा ,उषा मुद्लियार, मंजुला शिंदे, रत्ना खरे, प्रीती खरे, साधना दुबे, सावित्री जायसवाल, संजना मिश्रा वायला सिंहआदि सभी ने हरिहर योजना के अंतर्गत किए गए कार्य की सराहना करते हुए लायंस क्लब वसुंधरा परिवार को बधाई दी




