लायंस क्लब वसुंधरा ने किया वृक्षारोपण
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट पर्यावरण के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने रतनपुर महामाया उद्यान में वृक्षारोपण किया जिसमें आम बरगद पीपल के छायादार पौधे
लगाए गए महामाया उद्यान में पौधे रोपित करने का एकमात्र उद्देश्य लायंस क्लब वसुंधरा का यही है कि यहां पर पौधों का संरक्षण सही तरीके से हो और मंदिर परिसर में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी ,सचिव अर्चना तिवारी , विनीता मिश्रा, मंगला कदम ,संजना मिश्रा, उषा मुद्लियार, गायत्री कश्यप ,प्रिया शर्मा रहीं

