







लायंस क्लब वसुंधरा ने दशहरा मिलन एवं मानसिक स्वास्थ्य खुशहाली पर किया प्रोग्राम
लायंस क्लब वसुंधरा ने अपने क्लब सदस्यों के बीच में दशहरा मिलन का प्रोग्राम रखा यह प्रोग्राम सभी मेंबरों के मनोरंजन के लिए रखा अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की अध्यक्षता में दशहरा मिलन का प्रोग्राम सचिव अर्चना तिवारी की ओर से रखा गया जिसमें विभिन्न प्रकार की गेम के द्वारा सभी सदस्यों का मनोरंजन किया गेम में प्रथम विजेता रही गायत्री कश्यप, द्वितीय संजना मिश्रा,तृतीय शोभा चाहिल, चतुर्थ रश्मि लता मिश्रा एवं पांचवें नंबर पर रहीं सुधा परिहार सभी को सचिव अर्चना तिवारी की ओर से उपहार दिए गए मनोरंजन की ही कड़ी में क्लब मेंबर शारदा कश्यप जी के जन्म दिवस के अवसर पर हर्षो उल्लास के साथ केक कटिंग का भी प्रोग्राम रखा गया और अध्यक्ष की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका जन्म दिवस सभी सदस्यों के बीच में सेलिब्रेट किया गयाहेल्थ इज वेल्थ को चरितार्थ करते हुए एवं मेंटल हेल्थ के अंतर्गत क्लब सदस्यों के बीच में मनोरंजन का यह प्रोग्राम रखा ताकि सभी अपने त्योहारों को इंजॉय करते हुए आपस में एक खुशहाल वातावरण में वसुंधरा परिवार के सदस्यों ने यह प्रोग्राम संपन्न किया उपस्थित सदस्यों में चांदनी सक्सेना, सावित्री जायसवाल, संजना मिश्रा, सुधा परिहार, शोभा चाहिल गायत्री कश्यप, मंजू तिवारी, मंजुला शिंदे ,शारदा कश्यप ,सीता तिवारी आदि ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए






