लायंस क्लब वसुंधरा ने बालिका सम्मान के अंतर्गत दी सेवा
आज 24 तारीख राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष पर लायंस क्लब वसुंधरा परिवार ने रतनपुर महामाया एवं भैरव बाबा के दर्शन कर वहां पर गरीब बच्चियों को गर्म कपड़े ऊनी स्वेटर एवं फ्रॉक देकर बालिका सम्मान किया इसके अलावा तिल के लड्डू और खाने की चीजों का भी वितरण किया गया लायंस क्लब वसुंधरा का क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान है इस वजह से बालिका दिवस पर उन्होंने यह सेवा गतिविधि की जिसमें मंदिर प्रांगण में छोटी-छोटी बच्चियों को बुलाकर कपड़ों का वितरण किया गया उपस्थित सदस्य में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी, रश्मि लता मिश्रा सचिव अर्चना तिवारी, संजना मिश्रा,मंजू मिश्रा, सलमा बेगम ,चांदनी सक्सेना, हंसा सेलारका मंगला कदम ,उषा मुद्लियार रहीं यह सेवा गतिविधि एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा एवं संजना मिश्रा के द्वारा की गई इसके अलावा बालिका सम्मान के अंतर्गत क्लब की सभी बहनों का महामाया दर्शन के पश्चात रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा उपहार देकर सम्मान किया गया