




लायंस क्लब वसुंधरा ने
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर के अंतर्गत की सेवा गतिविधि
सावन माह की पूर्णमासी के दिन लायंस क्लब वसुंधरा ने धार्मिक पिकनिक आयोजन किया जिसमें गतिविधि हंगर के अंतर्गत मंदिर परिसर में सेव, के ला और लड्डू का वितरण किया क्योंकि पूर्णमासी के अवसर पर दान का विशेष महत्व है इसलिए मंदिर परिसर में आने वाले सभी दर्शनार्थी को भोग प्रसाद के साथ-साथ बच्चों को चॉकलेट एवं सभी को सूखा आइटम मिक्सचर नमकीन के पैकेट के दिए गए अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा, अर्चना तिवारी ,संजना मिश्रा ,सुधा परिहार ,शोभा चाहिल , मंगला कदम, मंजुला शिंदे, सीता तिवारी सभी ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया कार्यक्रम में सहयोग अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं अर्चना तिवारी के द्वारा रहा





