लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा सप्ताह मेंटल हेल्थ वीक के अंतर्गत की गतिविधि

लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रोजेक्ट मेंटल हेल्थ एवं अवेयरनेस पर सरकंडा स्थित शहर के एक होटल में प्रोग्राम रखा जिसमें डिस्ट्रिक्ट से वूमेंस स्पेशलिस्ट जीएमटी फैमिली लायन पी एम जे एफ चंदा बंसल जी को आमंत्रित किया गया मेंटल हेल्थ से रिलेटेड वसुंधरा परिवार में टॉपिक रखा माइंडसेट एंड सक्सेस, लायन चंदा बंसल जी ने क्लब मेंबरशिप रिटेंशन के लिए वसुंधरा परिवार के सभी सदस्यों को जानकारी दी की किस तरह से क्लब के मेंबरों को जोड़कर रखा जा सकता है नए मेंबरों को क्लब में किस तरह से ऐड किया जा सकता है एवं मेंबरशिप ग्रोथ के लिए सभी सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिए लायन चंदा बंसल जी के मार्गदर्शन में वसुंधरा परिवार ने चार नए सदस्यों को अपने परिवार में शामिल किया यह हमारे इस कार्यक्रम की एक सबसे बड़ी उपलब्धि थी एवं अपने उद्बोधन में लायन चंदा बंसल जी ने सभी उपस्थित सदस्यों को शुभकामनाएं दी अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने क्लब की ओर से शाल एवं मानसिक स्वास्थ्य व खुशहाली सेवा सप्ताह के मोमेंटो से उन्हें सम्मानित किया सचिव अर्चना तिवारी , डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी, सुधा परिहार , एमजेएफ संजना मिश्रा,चांदनी सक्सेना ,मंजू मिश्रा, मंगला देवरस, उषा मुदलियार ,मंगला कदम, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप ,शारदा कश्यप, मंजू तिवारी , रत्ना खरे, साधना दुबे, सुजाता मिश्रा, मंजुला शिंदे, सावित्री जायसवाल, अणिमा मिश्रा,सीता तिवारी, आदि सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *