


लायंस क्लब वसुन्धरा स्पेशल केयर स्कूल की राखी पर्व एग्जीबिशन में किया बच्चों को प्रोत्साहित
रक्षाबंधन पर्व पर तिलक नगर स्थित स्पेशल केयर मानसिक रोगी विद्यालय में बच्चों के हाथ से बनी हुई राखियां जो कि वहां के एक्सपर्ट शिक्षकों के द्वारा उनकी देखरेख में और प्रशिक्षण में सिखाया जाता है जिसकी की एग्जीबिशन विद्यालय के द्वारा लगाई गई जिसमें लायंस क्लब वसुंधरा ने अपनी उपस्थिति दी अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा, सुधा परिहार, मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार ,सीता तिवारी, सभी ने बच्चों के कार्य कुशलता की सराहना की एवं एग्जीबिशन में लगाई गई राखियां और विभिन्न तरह के आइटम के खरीदारी भी की वसुंधरा परिवार की ओर से यह एक छोटा सा प्रयास था बच्चों के बीच में मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करने का यहां पर सभी बच्चे ऑटिज्म के शिकार है और इस तरह के बच्चों को बहुत ही स्पेशल केयर की आवश्यकता होती है और उनके द्वारा किए गए इस कार्य की वसुंधरा परिवार की ओर से सराहना भी की गई एवं उन्हें आगे भी इस तरह के कार्य करने के लिए और उन्हें पूरा सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं आश्वासन दिया गया



