



लायंस क्लब वसुंधरा ने
पुत्रदा एकादशी के दिन एवं सावन के पवित्र मास में सुंदरकांड एवं भजन का प्रोग्राम क्लब सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों के बीच में रखा यह प्रोग्राम क्लब की वरिष्ठ सदस्य चांदनी सक्सेना जी ने अपने घर पर रखा जिसमें पुत्रदा एकादशी के भजन केसाथ-साथ सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें ब्राह्मण समाज की बहनों की कीर्तन मंडली एवं क्लब अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी सचिव अर्चना तिवारी,कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार ,हंसा सेलारका, मंजू तिवारी,सलमा बेगम,शोभा चाहिल, साधना दुबे,गायत्री कश्यप,शारदा कश्यप, रत्ना खरे, मंजुला शिंदे प्रीती खरे, तारिणी शर्मा, एवं ब्राह्मण संगठन से मीनू दुबे सभी ने श्रावण मास के अंतिम चरण एवं पवित्र एकादशी पर्व को मनाते हुए सुख शांति संपदा एवं अपने पुत्र की संतान की दीर्घायु की कामना करते हुए धार्मिक अनुष्ठान किया चांदनी सक्सेना जी ने कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था रखी जिसमें सभी ने प्रसाद के साथ-साथ भोजन भी ग्रहण किया यह कार्यक्रम उन्होंने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में अपने घर पर रखवाया और वसुंधरा परिवार की भी यह एक पहल है कि हम जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह के अवसर पर सेवा गतिविधि या क्लब सदस्यों के मनोरंजन के लिए इस तरह के अनुष्ठान करते रहें




