








लायंस क्लब वसुंधरा ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत निकाली रैली
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट रोड सेफ्टी के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एक रैली निकाली यह रैली रिवर व्यू राम सेतु से लेकर कंपनी गार्डन तक निकाली गई जिसमें हर चौक चौराहे सड़क पर आने जाने वाले बिना हेलमेट टू व्हीलर चालकों को फोर व्हीलर में बिना सीट बेल्ट मोबाइल में बात करते हुए ड्राइविंग नशे की हालत में ड्राइविंग आदि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उनके दुष्परिणाम से आम जनता को अवगत कराया रैली के इस कार्यक्रम में रीजन फोर से लायंस क्लब वसुंधरा होस्ट रहा क्लब की अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी, एमजेएफ संजना मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन सुधा परिहार,किरण बाजपेई रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार जी, जोन चेयर पर्सन श्वेता शास्त्री, श्रीजन क्लब के मेंबर माइक्रो चेयरपर्सन वी श्रद्धा राव एवं अन्य क्लब के मेंबर शामिल हुए सड़क जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी ने आम जनता को महत्वपूर्ण जानकारियां दी और जनसाधारण से अपील की ,कि ट्रैफिक नियमों का पालन करिए और सुरक्षित जीवन यापन करिए स्लोगन एवं पंपलेट के जरिए चौक चौराहे पर चलने वाले सभी लोगों को रोककर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए एवं उनसे विनम्र अनुरोध किया गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग करिए एवं अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखें








