

लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधि सिग्नेचर एक्टिविटी स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत बालिकाओं को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
वसुंधरा क्लब ने अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में सिग्नेचर एक्टिविटी एवं बालिका सम्मान क्लब प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकंडा स्थित नूतन कन्या शाला में सेनेटरी पैड का वितरण किया एवं बालिकाओं को अपने उन महत्वपूर्ण दिनों में सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और बच्चियां स्वस्थ जीवन शैली अपना सकें इस कार्य में सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, गायत्री कश्यप ने उपस्थित होकर सेवा कार्य में अपना योगदान दिया
नूतन कन्या शाला की प्राचार्या श्रीमती गायत्री तिवारी,सीमा ठाकुर (बायो व्याख्याता),रमा लक्ष्मी राव(गणित), तृप्ति कोसरिया आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया एवं लायंस क्लब वसुंधरा सेवा संस्था की सराहना की

