लायंस क्लब वसुंधरा ने किया सेवा गतिविधि के अंतर्गत कार्य

रतनपुर स्थित महामाया मंदिर परिसर में लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधि के अंतर्गत अपनी सेवाएं दी सर्वप्रथम अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने महामाया मंदिर में जाकर दर्शन किया तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में बाहर बैठे हुए गरीब निराश्रित लोगों को वस्त्रदान किया जिसमें अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी की ओर से 11 नई साड़ियां सचिव अर्चना तिवारी, उपाध्यक्ष विनीता मिश्रा, मंगला कदम ,गायत्री कश्यप ,उषा मुद्लियार, संजना मिश्रा प्रिया शर्मा की ओर से बच्चों को बुजुर्गों को और वहां बैठे हुए जरूरतमंद लोगों को साड़ियां और अन्य जरूरी कपड़े वितरित किए और साथ ही मंदिर प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्र में बैठे हुए निर्धन लोगों को केला ,सेव एवं पारले-जी बिस्किट का वितरण किया गया


