



लायंस क्लब वसुंधरा की बीओडी मीटिंग एवं सामान्य सभा की बैठक संपन्नहुई
लायंस क्लब वसुंधरा ने अक्टूबर माह की सामान्य सभा एवं बीओडी मीटिंग शहर के एक होटल में रखी बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने की एवं संचालन सचिव अर्चना तिवारी ने किया सर्वप्रथम बैठक में सेवा सप्ताह के अंतर्गत की जाने वाली सेवा गतिविधियां एवं डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रोजेक्ट 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मेंटल हेल्थ एवं अवेयरनेस पर प्रोग्राम करने की रूपरेखा तैयार की बैठक में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी ,सुधा परिहार क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मंजू तिवारी, चांदनी सक्सेना, सावित्री जायसवाल ,मंजुला शिंदे, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप ,एमजेएफ संजना मिश्रा, अणिमा मिश्रा, शारदा कश्यप, सीता तिवारी आदि सभी सदस्य रहे अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने सभी सदस्यों से सेवा गतिविधियां एवं मेंटल हेल्थ पर की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की सचिव अर्चना तिवारी ने क्लब सदस्यों से मेंबरशिप ग्रोथ एवं सेवा गतिविधियों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए सभी बीओडी मेंबरों से सुझाव लिए
बैठक में मेंटल हेल्थ,स्वास्थ्य शिविर,वृद्ध जन सेवा, चाइल्डहुड कैंसर, महिला सशक्तिकरण एवं अवेयरनेस पर की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई




