







लायंस क्लब वसुंधरा की बीओडी मीटिंग संपन्न
लायंस क्लब वसुंधरा ने अगस्त माह की बीओडी मीटिंग एवं समीक्षा बैठक शहर के एक होटल में रखी मीटिंग में सर्वप्रथम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने आगामी सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जिसमें सबसे प्रमुख चैरिटी शो जो की लायंस क्लब वसुंधरा का 31 अगस्त को होने वाला है 36 मॉल में फिल्म परम सुंदरी का और दूसरी सबसे बड़ी गतिविधि तीन दिन का फूड फॉर हंगर का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार एवं क्लब की वरिष्ठ सदस्य मंगला देवरस का पूर्ण सहयोग होगा इसके अलावा नए मेंबरों को उनकी आगामी क्लब की फीस देने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए सचिव अर्चना तिवारी ने सभी सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए वसुंधरा परिवार के क्लब फाउंडर स्वर्गीय तरुणा शर्मा जी की पुण्य स्मृति में हंगर प्रोग्राम की जानकारी दी मीटिंग के पश्चात ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को सचिव अर्चना तिवारी की ओर से उपहार दिए गए एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया उपस्थित सदस्यों में कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, डि, चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी जी, डि, चेयरपर्सन सुधा परिहार एमजेएफ संजना मिश्रा, उषा मुदलियार, उपाध्यक्ष हंसा सेलारका, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मंजू तिवारी, मार्केटिंग चेयरपर्सन चांदनी सक्सेना, सावित्री जायसवाल,मंगला कदम, सुजाता मिश्रा, गायत्री कश्यप, मंजुला शिंदे,शोभा चाहिल, शारदा कश्यप,सीता तिवारी,किरण बाजपेई ने अपनी उपस्थिति दी
इसके अलावा एलसीआइएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम,अंबुज पांडे, साधना दुबे, मंजू मिश्रा, अणिमा मिश्रा, रत्ना खरे, प्रीती खरे, वायला सिंह सभी क्लब सदस्यों ने महत्वपूर्ण गतिविधि फंड रेजिंग की चैरिटी शो की सफलता के लिए आगामी शुभकामनाएं दी






